आधुनिक भारत का इतिहास
इस अंक मे आपको आधुनिक भारत में घटित सभी घटनाओ को क्रमवार समय सारणी मे रीड करने को मिलेगा।
भारत का स्वतंत्रता संग्राम (1857-1947)
समय सारणी के साथ-04
Freedom struggle of India with timeline
Freedom struggle of India with timeline
Ø 1935
· गोवेर्मेंट ऑफ़ इंडिया
(GOI) एक्ट आया।
Ø 1939
· सुभाष चंद्र बोस
द्वारा फारवर्ड ब्लाक का गठन किया गया
Ø 1940
· 24 मार्च को मुस्लिम लीग का लाहौर में
अधिवेशन हुआ जिसमे पहली बार पाकिस्तान की मांग की
गई।
· 8 अगस्त को अगस्त प्रस्ताव पारित किया गया
वायसराय उस समय के लार्ड लिनलिथगो थे।
Ø1942
· मार्च में क्रिप्स
मिसन स्टिफ़र्ड क्रिप्स आया था।
· 8 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की
गई थी, जिसका नेतित्व
महात्मा गाँधी ने किया था।
Ø 1944
· मार्च में C.R फॉर्मूला आया जिसमे कांग्रेस के द्वारा
पाकिस्तान और मुस्लिम लीग का समर्थन किया जाय।
Ø 1945
· २५ जून को शिमला
सम्मलेन हुआ जिसमे सभी राजनैतिक दाल एक हुए।
Ø 1946
· फरवरी में नौसेना
विद्रोह हुआ जो IRN (INDIAN ROIL NAVY)
mutiny INS तलवार
के नौसैनिको के द्वारा हुआथा।
Ø 1946
· मार्च को कैबिनेट
मिशन आया जिसमे तीन लोग प्रमुख थें पैथिक लांरेंस, सर स्टिफोर्ड और AB अलेक्जैंडर।
· 16 अगस्त को जिन्ना डायरेक्ट एक्शन की
शुरुआत की थी।
· 2 सितम्बर को अंतरिम सर्कार की स्थापना
प्रधानमंत्री नेहरू जी ने की थी।
· 6 दिसम्बर को संविधान सभा को गठन हुआ था।
Ø 1947
· 3 जून को माउंटबेटन योजना जो की भारत को
आजाद करने की योजना थी।
· और 15 अगस्त 1947 ईस्वी
को भारत को आजादी मिल गई।
No comments:
Post a Comment