आधुनिक भारत का इतिहास
इस अंक मे आपको आधुनिक भारत में घटित सभी घटनाओ को क्रमवार समय सारणी मे रीड करने को मिलेगा।
भारत का स्वतंत्रता संग्राम (1857-1947)
समय सारणी के साथ-03
Freedom struggle of India with timeline
Freedom struggle of India with timeline
Ø अक्टूबर 1924-
·
शचीन्द्र
सान्याल के द्वारा हिंदुस्तान रिपब्लिकन असोशिएशन की स्थापना की गई।
Ø 1927-
·
बटलर
कमीशन भारत सरकार और देशी रियासतों के मध्य संबंधो को सुधारने के लिए आया था।
Ø 1928 –
·
साइमन
कमीशन भारत आया, यह सात सदस्यि था जिसमे भारत का कोई भी व्यक्ति नही था।
·
पंजाब
मे लाला लाजपतराय को इस कमीशन का विरोध करने पर अंग्रेज़ो द्वारा लाठी मार कर हत्या
कर दी थी।
Ø अगस्त 1928-
·
नेहरू
रिपोर्ट आई जिसके अध्यक्ष पंडित मोतीलाल नेहरू थे ।
Ø अक्टूबर 1928 –
·
बरदोली
सत्याग्रह गुजरात मे हुआ इसका नेतित्व सरदार पटेल ने की थी जिसके कारण उन्हे सरदार
की उपाधि दी गई।
Ø 8 अप्रैल 1929-
·
भगत
सिंह और बूटकेश्वर दत्त द्वारा ब्रिटिश एसेंबली लाहोर मे बम फेका गया था।
·
इसे
लाहोर षडयंत्र के नाम से जाना जाता है।
Ø दिसंबर 1929-
·
कांग्रेश
का लाहोर अधिवेशन हुआ था जिसमे काँग्रेस ने पूर्ण स्वराज की माँग की।
·
इस
अधिवेशन मे घोषणा की गई की 26 जनवरी को हम स्वाधीनता दिवस मनाएंगे, यहाँ से पहली बार काँग्रेस
ने पूर्ण स्वराज की माग की।
Ø 12 मार्च - 5 अप्रैल 1930 –
·
गांधीजी
ने दांडी यात्रा/नमक सत्याग्रह कीया था
Ø 6 अप्रैल 1930 –
·
गांधीजी
ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की सुरूआत की थी ।
Ø 12 नवंबर 1930-
·
प्रथम
गोलमेज़ सम्मेलन हुआ था ।
Ø 4 मार्च 1931-
·
गांधीजी
ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को खत्म कर गांधी –इरविन समझोता किया था। इरविन भारत का वायसराय था।
Ø 1931-
·
भगत
सिंह को फांसी देदी गई थी ।
·
7
सितंबर को द्वितीय गोलमेज़ सम्मेलन हुआ था जिसमे गांधीजी ने भाग लिया था ।
Ø 1932-
·
16
अगस्त को माइकडोनाल्ड कम्यूनल अवार्ड यानि दलितो के लिए अलग आरक्षण की माग की गई
थी जिसे गांधीजी ने स्वीकार नही किया था अंबेडकर जी गांधीजी के खिलाफ थे।
·
गांधीजी
पूना की जेल मे थे, 24 सितंबर को पूना
पैक्ट आया जिसमे, गांधीजी मे अनशन सुरू कर दिया जिसमे अंबेडकर जी को गांधीजी की सारी बाते मनानी परी थी
·
7
नवंबर को तृतीय गोलमेज़ सम्मेलन हुआ
Ø 1934-
·
कॉंग्रेस
सोशिलिस्ट पार्टी की का गठन जेपी नारायण, मीनू मसानी और एसएम जोशी ने कीया था।
OTHER पोस्ट्स-
No comments:
Post a Comment