आधुनिक भारत का इतिहास
इस अंक मे आपको आधुनिक भारत में घटित सभी घटनाओ को क्रमवार समय सारणी मे रीड करने को मिलेगा।
इस अंक मे आपको आधुनिक भारत में घटित सभी घटनाओ को क्रमवार समय सारणी मे रीड करने को मिलेगा।
भारत का स्वतंत्रता संग्राम (1857-1947)
समय
सारणी के साथ-01
· भारत मे 1857 से लेकर 1885 ईस्वी तक कुछ खास बदलाव नहीं आया था।
काँग्रेस का गठन 1885
ईस्वी -
· 28 दिसंबर 1885 ईस्वी को काँग्रेस का प्रथम सम्मेलन बंबई के तेजपाल संस्कृत कालेज मे हुआ था ।
· इस समय वायसराय लार्ड डफरिन थे।
· अक्सर काँग्रेस के गठन पर विवाद रहता है।
इतिहास को 1857 -1947 तक तीन भागो मे बांटा दिया गया था।
1. उदरवादी युग या नरमपंथी चरण (1885-1905)– इस मे
बुजुर्ग लोग सामील थे ये लोग अंग्रेज़ जो कर रहे थे उनके साथ मे थे।
2. गरमपंथी या उग्र चरण (1905 -1917)- 1905 ईस्वी
मे बंगाल के विभाजन के बाद लोगो मे आक्रोश पैदा होजता है । और अंग्रेजो के खिलाफ
हथियार लेकर खणे हो जाते है।
3. गांधी युग (1917 -1947)- 1915 ईस्वी मे महात्मा गांधी जी के आने के बाद पूरी काँग्रेस
गांधी जी के हाथो मे चली जाती है।
Ø भारतीय
राष्ट्रीय काँग्रेस एक लंबा संघर्ष था जिसकी ओपचारिक शुरुआत 1885 ईस्वी मे
काँग्रेस की स्थापना के साथ हुई थी।
गरमदल और नरम दल के लोगो के नाम ...............
गरमदल और नरम दल के लोगो के नाम ...............
INDIAN FREEDOM
STRUGGLE TIMELINE
Ø 1885 – भारतीय राष्टिय काँग्रेस की स्थापना दिसंबर 1885 ईस्वी मे हुई A.O ह्यूम के द्वारा जो एक ICS अधिकारी था । और इसके
अध्क्षय W.C बनर्जी थे।
Ø 1905 – इस सत्र मे बंगाल वाले क्षेत्र मे बहुत सारे सामाजिक आंदोलन
होने लगते है, राजनीतिक पुनर्जागरण सुरू हो गया था, इससे अंग्रेज़ डर कर बंगाल
का विभाजन लार्ड कर्ज़न के द्वारा पूर्वी बंगाल (मुस्लिमो) और पश्चिमी बंगाल
(हिन्दुओ) के रूप कर दिया।
· बंगाल
के विभाजन 16 अक्टूबर 1905 ईस्वी को शोक दिवस के रूप मे माना गया।
Ø 1906 – ढाका मे मुस्लिम
लीग के स्थापना की गई आगा खां और सलीम खां के नेतित्व मे, इसमे भी माना जाता है की
पीछे से अंग्रेज़ो का ही हाथ था। उन्होने कहा की आप लीग की स्थापना करके काँग्रेस
जोकि हिन्दुओ का है के समान अपनी अलग पार्टी बनाए।
Ø 1907 – कांग्रेस का विभाजन/अधिवेशेन(बैठक या सम्मलेन) सूरत मे हुआ, यहाँ गरम दल और नरम दल
अलग-अलग हो गए।
Ø 1909 – मार्ले मिंटो सुधार (GOI
ACT 1909) आया जिसमे मुस्लिमो को प्रथक
निर्वाचन (सांप्रदायिक निर्वाचन) दिया जाय।
Ø 1911 – बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया गया वायसराय लार्ड हार्डिंग दूतीय
के समय इंग्लंड के राजा जार्ज पंचम भारत आए थे उन्होने राजधानी को कलकत्ता से
दिल्ली परिवर्तित कर दिया और बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया।
· दिसंबर
1911 को घोषणा हो गई थी की दिल्ली को राजधानी बनाया जाएगा, अप्रैल 1912 मे दिल्ली
पूर्ण रूप से राजधानी बनी।
Ø 9 जनवरी 1915 – महात्मागांधी द. अफ्रीका से भारत वापस आए थे। जिसे
आज के समय प्रवासी भारतीय दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
·
महात्मागांधी
ने 1895 -1915 तक अफ्रीका मे अंग्रेज़ो के खिलाफ काफी आंदोलन किए थे इसलिए भारत के
लोग गांधी जी को बुलाना चाहते थे नरम दल के नेता गोपाल कृष्ण गोखले जी ने एक
क्रिश्चन पुजारी जो गांधी जी के मित्र थे को कहा की वो गांधी जी को भारत लाये।
·
गोपाल
कृष्ण गोखले के राजनीतिक गुरु एमके रानाडे थे।
Ø दिसंबर 1916 – इस समय होम रुल लीग की स्थापना की गई, होम रुल की स्थापना
मद्रास मे एनिबेसेंट ने और बेलगांव मे तिलिक ने किया था।
·
1916
ईस्वी मे ही काँग्रेस और मुस्लिम लीग की लखनऊ मे समझोता हो गया जिसे लखनऊ समझोता
कहा जाता है।
· 1916 ईस्वी मे ही गरम दल और नरम दल आपस मे आकार मिल जाते है
No comments:
Post a Comment