मार्ले मिंटो सुधार
मॉर्ले मिण्टो सुधार को 1909 ई. का 'भारतीय परिषद अधिनियम' भी कहा जाता है। ब्रिटेन में 1906 ई. में लिबरल पार्टी की चुनावी जीत के साथ ही भारत के लिए सुधारों का एक नया युग शुरू हुआ। वाइसराय के कार्यभार से बंधे होने के कारण लॉर्ड मिण्टो और भारत का राज्य सचिव जॉन मार्ले ब्रिटिश भारत सरकार के वैधानिक एवं प्रशासनिक तंत्र में कई महत्त्वपूर्ण परिवर्तन करने में सफल रहे।
No comments:
Post a Comment