Science/Chemistry/questions
रासायन विज्ञान
पदार्थ की प्रकृति एवं संघटन
14. निम्न में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
(a)वायु
(b) जल
(c) पारा
(d) सोडियम क्लोराइड
15. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है-
(a)ठोस
(b) तरल
(c) प्लाज्मा (d) गैस
16. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है?
(a) स्टील
(c) रेत
(d) हीरा
17. विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है—
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
d)अपरूप
18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(c) पीतल
(b) काँच
(d) इस्पात
[NDA/NA, 2011]
19. बारूद होता है-
(a) तत्व
(b) यौगिक (c) मिश्रण
(d) तरल
20. कोयला (Coal) है-
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमें से कोई नहीं
21. हीरा (Diamond) है—
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) तरल
22. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है।'' यह
सर्वप्रथम किसने कहा ?
(a) डाल्टन ने
(b) कणाद ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) एवोगाड्रो ने
23. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है ?
(a) पारा
(b) ओजोन
(c) वायु
(d) अमोनिया
[RRB TC 2004
24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व है ?
(a) माणिक्य
(b) नीलम
(c) पन्ना
(d) हीरा
[RRBASM/GG 2003, 2008
25. वायु निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) तत्व
(b) यौगिक
(c) मिश्रण
(d) इनमें से कोई नहीं
[RRB ASM/GG 2005
26. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है?
(a)वायु
(b) ऑक्सीजन
(c)अमोनिया
(d) पारा
[RRB ECRC/TA/CA2005
27. निम्नलिखित में से मिश्रण है
(a) दूध
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) इस्पात
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
[RRB ASM/GG 2007
28. शुद्ध तत्व कौन-सा है ?
(a) काँच
(c) सोडियम
(b) सीमेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
[RRB ASM 2008